Hindi Thoughts for life | प्रेरणादायक विचार हिंदी में

जीवन की सच्चाई कुछ इस तरह से है की सुनने वाले और पढ़ने वाले दंग रह जाते है, Hindi Thoughts for life में भी आपको कुछ प्रेरणादायक विचार और संघर्ष नजर आएगा। बहुत से लोगो को सच सुन्ना पसंद नहीं है, लेकिन जब उनकी तारीफ करो तो वही पे अपना लार टपकने लगते है , मनो की उनसे अच्छा कोई और है ही नहीं।

इसी तरह आज का ये टॉपिक आपके लिए लाये है, जिससे आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा कैसे हम अपनी लाइफ में आगे बढ़ सकते है, दुसरो को इग्नोर करके या दुसरो की बातो को सुन्ना करके अगर हम ऐसा नहीं करते है. तो यकीन मानो हम लोग पीछे ही रह जायँगे और वो लोग आगे निकल जायँगे जो तुमसे बहुत पीछे है।

Hindi-Thoughts-for-life
Hindi-Thoughts-for-life

कुछ टॉपिक आपके लिए लाये है जैसे – इग्नोर, सच, झूट, बेमानी, धोका, सफलता, फॅमिली, और भी बहुत से है जो आपको यहाँ पे पढ़ने को मिलेगा।

लाइफ को जीना सीखो और रास्ता ढूढो 

हमें अपने लाइफ को सबसे पहले जीना सीखना होगा, इसका एक मकसद जानना होगा आखिर हमें करना क्या है, अपने लाइफ में बहुत से लोग ऐसे होते है जिन्हे पता ही नहीं होता है की करना क्या है ? आगे लेकिन आपको यह नहीं करना आपको | 

कोई रास्ता निकालना होगा अगर आप नहीं जानते है, की आपको करना क्या है तो जरा सोचो आपको किस काम में सबसे ज्यादा मजा आता है, करने में और ऐसा कोनसा काम है जिसमे आप ज्यादा समय देते है. ( मोबाइल में गेम खेलने को छोड़ के ) अगर आपको पता चल जाय तो आप उसे शुरू कर सकते है।

अपने चुने हुए रास्ते पे चलना सीखो

बहुत से लोग ऐसे होते है जो सोचते है, की हमें इस काम में मजा आता है लेकिन कुछ दिनों तक वह काम करने के बाद बोर हो जाते है, और उस काम को छोड़ देते है | मतलब अपने रास्ते से भटक जाते है, फिर उन्हें समझ ही नहीं आता की आगे क्या करे और किसी दूसरे रास्ते पे चलने लगते है | 

लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है क्युकी ऐसा किया तो आपकी आधी की हुयी महेनत बेकार हो जाएगी, और लाइफ में कभी आगे नहीं जा पाओगे धीरे चलो लेकिन अपने रस्ते पर ही चलो भटकोगे तो खाई में गिर जाओगे।

अब बात करते है उन टॉपिक की जिसकी वजह से हमें सफलता मिलने से रोकती है अगर ये सब टॉपिक आप समझ जाओगे तो कभी आगे बढ़ने से नहीं डरोगे और ना ही कभी निराश होंगे। इन सभी टॉपिक में आपको दोस्त की तरह समझाऊंगा जो थोड़ा अलग लगेगी लेकिन समझ में आ जायेगा।

Thoughts for life in hindi | थॉट्स फॉर लाइफ

इग्नोर करना – उन सभी लोगो को इग्नोर करते रहो जो तुमसे करता है फालतू बकवास जैसे की “तुम नहीं कर सकते” और आज कल चल रहा है “तुमसे न हो पायेगा” अबे यार क्यों नहीं होगा भाई तू नहीं कर सकता है तो मुझे क्यों नहीं होगा, तू फत्तू तो थोड़ी हु मुझसे तो हो जायेगा, बस यही तुमको कहना है उन सभी से थोड़ा हिम्मत और प्यार से हस्ते हुए ताकि वो जल जाए।

सच बोलना – अगर कोई तुमसे झूट बोलता है तो बोलने दो तुम्हे क्या करना है तुम बस सच बोलो झूट इंसान कितना बोलेगा एक दिन हर झूट पकड़ा जाता है, और तुम भी जानते हो अगर किसी ने झूट बोला तो लोग उसपे भरोसा नहीं करते है क्युकी उन्हें पता है की ये फिर से झूट ही बोलेगा तो दोस्त तुम सिर्फ सच ही बोलो इससे तुम्हे ही फ़ायदा होगा आने वाले समय में तुमपे हर कोई ट्रस्ट करेगा।

झूट बोलना – जैसा की पहले भी बता चूका हूँ झूट बोलना महंगा पढ़ सकता है, क्युकी झूट बोलने से एक दिन बच जाओगे या कुछ दिन बच जाओगे लेकिन कब तक बचोगे इससे अच्छा है, आप सभी से सच ही बोले किसी काम को लेकर हो या किसी को लक्ष्य को पाने में इससे आपके जीवन में आगे बढ़ने में काफी मद्दत मिलेगी।

बेमानी करना – कभी भी किसी इंसान के साथ बेमानी नहीं करनी चाहिए, अगर आपके सामने कोई करता भी है तो उसे रोकना चाहिए, ऐसा करने से तुम अच्छा इंसान बनोगे और इससे दुसरो की मद्दत भी होगी.

लोग अपने लक्ष्य को पाने के लिए कुछ भी कर लेते है दुसरो को निचा दिखने लगते है ताकि वो अपना लक्ष्य के आगे कोई और न आ सके और आसानी से सक्सेस पा सके, बेमानी से पायी गयी सफलता कभी ज्यादा समय तक नहीं टिकता।

धोखा देना – जो इंसान अपनी सफलता को पाने के लिए महेनत करता है, उसे कभी धोका नहीं देना चाहिए, ऐसा करने से तुम अपने नजरो में खुद गिर जाओगे क्युकी किसी इंसान को धोखा देने से अच्छा है की अपने रस्ते पे शांति से चलते रहना, तुम किसी को धोखा दोगे तो कोई तुम्हे भी देगा आज नहीं तो कल जरूर देगा।

सफलता पाना – सफलता पाना हर किसी के बस की बात नहीं है, दोस्तों इसके लिए तुम्हे बहुत महेनत करनी पड़ेगी, और सबसे ख़ास बात यह की तुम्हारे अंदर सब्र होना जरुरी होना चाहिए, जिसके अंदर सब्र नहीं होगा वो सफलता नहीं पा सकता. 

क्युकी जब तुम काम करोगे तो उसका फल मिलने में तुम्हे बहुत वक़्त लग सकता है, अगर तुम lucky निकले तो जल्दी मिल जाएगी वरना तुम्हे बहुत इंतज़ार करना होगा, बस तुम्हे हार नहीं मानना है अपने काम पे फोकस रखना है, और करते रहना है बिना रुके ऐसा करने से तुम्हे सफलता जरूर मिलेगी।

Quotes for life in hindi | कोट्स फॉर लाइफ इन हिंदी

कोई नहीं होता है साथ में जब तुम्हे जरूरत होती है किसी की,
लेकिन तब हर कोई साथ होता है जब तुम्हे जरूरत नहीं होती है किसी की।

Koi Nahi Hota Hai Saath Me Jab Tumhe Jarurt Hoti Hai Kisi Ki,
Lekin Tab Har koi Saath Deta Hai Jab Tumhe Jarurt Nahi Hoti Hai Kisi Ki |

Quotes-for-life-in-hindi
Quotes-for-life-in-hindi

मुस्किले बहुत आएँगी रास्ते में
मगर सफलता वही पता है जो मुश्किल रास्तो को भी पार कर जाता है।

Muskil Bahut Aayegi Raste Me,
Magar Saflta Wahi Pata Hai Jo Muskil Rasto Ko Bhi Paar Kar Jata Hai |

motivational-Quotes-for-life-in-hindi

कभी किसी काम को लेकर उसका इंतज़ार मत करना,
क्योकि सही समय कभी नहीं आता है बस उसे लाना पड़ता है।

Kabhi Kisi Kaam Ko Lekar Uska Intzaar Mat karna,
Kyuki Sahi Samay kabhi Nahi Aata Hai Bas Use Laana Padta Hai |

कभी अपनी किस्मत को दोष मत देना,
क्युकी किस्मत बनाने वाले तुम खुद हो।

kabhi Apni Kismat Ko Dosh Mat Dena
Kyuki Kismat Banane Wale Tum Khud Ho |

Positive thoughts for life in hindi

Best-Hindi-Thoughts-for-life
Best-Hindi-Thoughts-for-life

रास्ते सही से चुनो क्युकी अनजान रास्तो में मुसाफिर हमेशा खो जाता है।

Raaste Sahi Se Chuno Kyuki Anjaan Raasto Me Musafir Hamesha Kho Jaata Hai |

तकदीर में जो लिखा है वही मिलेगा,
अगर यह सोच कर बैठे रहे तो कभी कुछ नहीं मिलेगा दोस्त।

Takdeer Me Jo Likha Hai Wahi Milega,
Agar Yah Soch Kar Bethe Rahe To Kabhi Kuch Nahi Milega Dost |

कभी उस दीए को बुझने मत देना दोस्त,
जिसके उजाले में तुमने चलना सीखा है।

Kabhi Us DIye Ko Bujhne Mar Dena Dost,
Jiske Ujale Me Tumhne Chalna Sikha Hai |

new-Hindi-Thoughts-for-life
new-Hindi-Thoughts-for-life

सफलता पाने के लिए मेरे दोस्त,
पेरो के छाले नहीं देखा करते ।

Saflta Paane Ke Liye Mere Dost,
Pero Ke Chale Nahi Dekha karte |

ताकतवर बनने में तभी मजा आता है जब,
सारी दुनिया तुम्हे कमजोर बनाने में तुली हो।

Takatwar Banne Me Tabhi Maja Aata Hai Jab,
Saari Duniya Tumhe Kamjor Banne Me Tuli Ho |

Reality quotes in hindi

best-Hindi-Thoughts-for-life-in-hindi

जो व्यक्ति अगर हार के डर से आगे नहीं बड़ता,
वो व्यक्ति कभी ज़िन्दगी में आगे नहीं बढ़ सकता।

Jo Vakti Agar Haar Ke Dar Se Aage Nahi Badta,
Wo vakti Kabhi Zindagi Me Aage Nahi badh Sakta |

आज भी वही हुवा काम सारा किया,
लेकिन सफलता हासिल नहीं हुयी,
मगर में मायूस नहीं हु क्योकि कल फिर में कोशिश जरूर करूँगा।

Aaj Bhi Wahi Huwa Kaam Sara Kiya,
Lekin Saflta Hashil nahi Huyi,
Magar me Mayus Nahi Hu Kyuki Kal Fir Me Kosish Jarur Karunga |

सपने देखना कोई गलत बात नहीं है, सपने तो सभी देखते है,
लेकिन जो सपने देखने के बाद उनपे काम करते है वही सफल होते है।

Sapne Dekhna Koi Galat Baat Nahi Hai, Sapne To Sabhi Dekhte Hai,
Lekin Jo Sapne Dekhne Ke Baad Unpe Kaam Karte Hai Wahi Safal Hote Hai |

उम्र गुजर गयी है सोचते हुए
काश कुछ महेनत हम ने भी कर ली होती।

Umr Gujar Gayi Hai Sochte Huye
Kaash Kuch Mhenat Hamne Bhi Kar Li Hoti

simple-life-quotes-in-hindi
simple-life-quotes-in-hindi

इस जीवन में इतना कमाओ दोस्त की,
जब तक तुम्हे सारी चीजे सस्ती न लगने लगे।

Is Jivan Me itna Kamao Dost Ki,
Jab Tak Tumhe Saari Chije Sasti Na Lagne Lage |

ख्वाइशे बहुत है कुछ पाने की,
इस लिए आज महेनत कर रहा हूँ।

Khawaishe Bahut Hai Kuch Paane Ki,
Iss Liye Aaj Mhenat Kar Raha Hu |

कोई भी काम तभी तक मुश्किल लगता है,
जब तक तुम खुद उसे करने के लिए अपना कदम नहीं उठाते।

Koi Bhi Kaam Tabhi Tak Muskil Lagta Hai,
Jab Tak TumKhud Use Karne ke Liye Apna Kadam Nahi Uthate |

आशा करता हूँ, आपको Hindi Thoughts for life पसंद आया होगा और कुछ न कुछ नया सिखने को मिला होगा, ऐसे ही बहुत से मोटिवेशनल कोट्स को हमने पोस्ट किये है जो आपको पढ़ना चाहिए ताकि आप अपने जीवन के लक्ष्य में सफलता हासिल कर सको, हमें comment करके जरूर बताये आपको कोनसा Life thoughts पसंद आया है।

Leave a Comment

Share on Social Media