तुम क्या जानो मोहब्बत किसी का तुम्हे तो खेलना आता है सिर्फ जज़्बातों के साथ, घुट-घुट कर तो हम मर रहे हैं यहाँ जिसने कसम खाई थी तुम्हें पाने की अरमानों के साथ.. !!
वो रात ग़म सितम की रात होगी, जिस दिन रुख़्सत उनकी बारात होगी, उठ जाता हूं नींद से अक्सर ये सोचकर, कि एक गैर की बाँहों में मेरी सारी कायनात होगी.. !!
वफ़ा करने से थक गया है दिल अब मोहब्बत करने से डर गया है दिल अब किसी सहारे की बात मत करना झूठे दिलासों से अब भर गया है दिल.. !!
मज़ा चख लेने दो उसे ग़ैरों की चाहत का भी, इतनी मोहब्बत के बाद जो मेरा न हुआ वो औरों का क्या होगा.. !!
हर काम किया मैंने उसकी खुशी के लिए, फिर भी न जाने क्यों बेवफ़ा कहलाता हूँ, मौत से पहले उसके दीदार की ख्वाहिश है मेरी, बस इसलिए ज़िंदगी का साथ निभाता हूँ.. !!
जीने की चाह में हर रोज़ मरते हैं, वो आए या न आए हम इंतज़ार करते हैं, झूठा ही सही मेरे यार का वादा, हम सच मान कर ऐतबार करते हैं.. !!
एक ही ख्वाब था जिंदगी का बस तेरा प्यार पाने का, मिल जाए अगर मोहब्बत तेरी तो उसमें जिंदगी बसाने का, ढूंढती हैं आँखें मेरी आज भी दुनिया की भीड़ में तुझे, नज़रों को आज भी इंतज़ार है तेरा लौट आने का.. !!
रब किसी को किसी पर फ़ना न करे, करे तो क़यामत तक जुदा न करे, ये माना कि कोई मरता नहीं जुदाई में, लेकिन जी भी तो नहीं सकता तन्हाई में.. !!
दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी
काश वो समझते इस दिल की तड़प को, तो हमें यूं रुसवा न किया जाता, ये बेरुख़ी भी उनकी मंज़ूर थी हमें, बस एक बार हमें समझ तो लिया होता.. !!
इंसान के कंधों पर इंसान जा रहा था कफ़न में लिपटा हुआ अरमान जा रहा था, जिसे भी मिली बेवफ़ाई मोहब्बत में वफ़ा की तलाश में शमशान जा रहा था.. !!
याद में तेरी आँखें भरता है कोई हर सांस के साथ तुझे याद करता है कोई मौत सच्चाई है एक रोज़ आनी है लेकिन तेरी जुदाई में हर रोज़ मरता है कोई.. !!
ना पूछ मेरे सब्र की सीमा कहाँ तक है तू सितम कर ले तेरी हसरत जहाँ तक है वफ़ा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होगी हमें तो देखना है तू बेवफ़ा कहाँ तक है.. !!
तेरी जुदाई का शिकवा करूँ भी तो किससे करूँ, यहाँ तो हर कोई अब भी मुझे तेरा समझता है.. !!
बहुत उदास है कोई तेरे जाने से हो सके तो लौट आ कोई बहाने से तू लाख खफ़ा सही मगर एक बार तो देख कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से.. !!
वादे तो सभी करते हैं लेकिन ज़िंदगी भर कोई साथ नहीं निभाता, बेवफ़ा होकर अगर भुलाई जाती यादें तो मुस्कुरा के कोई अपने ग़म नहीं छुपाता.. !!
इस दुनिया में मोहब्बत की तक़दीर बदलती है, आईना तो वही रहता है बस चेहरा बदलता है.. !!
फ़र्ज़ था जो मेरा निभा दिया मैंने उसने मांगा जो वो सब दे दिया मैंने वो सुनके गैरों की बातें बेवफ़ा हो गई समझ के ख्वाब आखिर उसको भुला दिया मैंने.. !!
प्यार में दिल टूटने वाली शायरी हिंदी
ग़म की परछाइयाँ यार की रुसवाईयाँ वाह रे मोहब्बत! तेरे ही दर्द और तेरी हो दवाइयाँ.. !!
तेरी चाहत में रुसवा यूं सरे-बाज़ार हो गए, हमने ही दिल खोया और हम ही गुनहगार हो गए.. !!
इश्क़ किसी से जो करोगे रुसवाई ही मिलेगी वफ़ा कर लो चाहे जितनी बेवफ़ाई ही मिलेगी जितना मर्ज़ी किसी को अपना बना लो, जब आँख खुलेगी तन्हाई ही मिलेगी.. !!
बड़े शौक से सजाया तुमने मेरे दिल में अपना घर, जब रहने की बारी आई तो तुमने अपना रास्ता बदल लिया.. !!
ग़म ही ग़म है जिंदगी में खुशी मुझे भाती नहीं, मोहब्बत ऐसी से हुई जिससे मिलने की कोई आस नहीं!!
कभी दर्द तो कभी तन्हाई मार गई, कभी याद आकर बेवफ़ाई मार गई, इतनी दर्दनाक थी ज़िन्दगी हमारी, कि आखिर में तेरी ख़ामोशी मार गई.. !!
दिल के टूटने की धड़कन सुनाई नहीं देती, हर किसी को बेवफ़ाई दिखाई नहीं देती, कितना दर्द सह रहे हैं हम, ये तन्हाई कभी जताई नहीं देती.. !!
वो मुस्कुरा कर मिले थे हमें, हम समझे कि सारे ज़ख्म खत्म हो गए.. !! पर उनको क्या खबर थी हमारे दिल का हाल, वो तो हमें तन्हा करके चले गए.. !!
वो बेवफ़ा हमें ऐसे छोड़ कर चले गए, जैसे कभी हमारे अपने रहे ही नहीं, अब तन्हाई में उनसे सवाल करते हैं, कि आखिर चाहत में वफ़ा क्यों नहीं.. !!
चाहा था जिसे दिल-ओ-जान से, वो ग़ैरों का हो गया ख़्वाबों से, हमने वफ़ा निभाई हर मोड़ पर, और वो बेवफ़ा हो गया आसानी से.. !!
बेवफा शायरी इन हिंदी
वो प्यार करने का दावा करते रहे, और हम उनसे ईमानदारी निभाते रहे, पर जब वक्त आया सच्चाई दिखाने का, वो हमें छोड़ किसी और के हो गए.. !!
वो मिले थे ऐसे कि कभी जुदा नहीं होंगे, लेकिन अब दूर हैं, जैसे कभी हमारे रहे ही नहीं, दिल तोड़ कर उन्होंने यूं रिश्ता तोड़ दिया, कि जैसे कभी हम अपनों के थे ही नहीं.. !!
एक ख्वाब की तरह आए थे वो, और हक़ीक़त में आंसू देकर चले गए, हम तो आज भी उसी राह पर खड़े हैं, जहां से वो हमें तन्हा छोड़कर गए.. !!
हर रात को उनकी यादें सताती हैं, दिल की गहराई में चुभन बस जाती हैं, वो बेवफ़ा बनकर खुश हैं अपनी दुनिया में, और हम आज भी तन्हाई में रोते जाते हैं.. !!
कभी हम उनकी आँखों का ख्वाब थे, आज उनकी यादों में भी जगह नहीं, कभी हम उनके दिल के करीब थे, और आज उनके दिल में कोई और है सही.. !!
हमने चाहा था तुम्हें दिल की गहराइयों से, पर तुमने खेला मेरे सपनों से, बेवफ़ाई का इनाम तेरा ये प्यार था, जिससे टूट गया मैं अंदर से.. !!
वो कहती थी साथ निभाएँगे उम्रभर, पर उनके वादे झूठे निकले, आज जो हाथ में किसी और का हाथ है, कभी वो मेरे साथ ख्वाबों में चलते थे.. !!
दिल से खेलना तुम्हारी आदत थी, तुमने बेवफ़ाई का हुनर बड़ी सफ़ाई से दिखाया, हमने जान लगा दी तुम्हें चाहने में, और तुमने हमें छोड़कर किसी और को अपना बनाया.. !!
बेवफा शायरी दिल टूटने वाली फोटो
दिल से रोए मगर होंठों से हँसते रहे, यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभाते रहे, वो हमें एक लम्हा न दे सके अपने प्यार का, और हम उनके लिए ज़िन्दगी ख़र्च करते रहे.. !!
वफ़ा के नाम पर बेवफ़ाई दे गए, खुशियों के बदले ग़मग़ीनियाँ दे गए, मेरे दिल को वो क्या समझेंगे, जो किसी और को देख मुस्कुराहट दे गए.. !!
तुमसे मोहब्बत करने का जुनून कर बैठे, दिल की दुनिया तेरे नाम कर बैठे, सोचा था तुम वफ़ादार होगे, मगर तुमसे वफ़ा की उम्मीद कर बैठे.. !!
वादा किया था साथ निभाने का, उसने ही तोड़ा हर रिश्ता निभाने का, धोखा दिया मुझे अपनी मोहब्बत में, अब दर्द है बस दिल के हर बहाने का.. !!
तेरे झूठे प्यार की हकीकत जब सामने आई, तो जिंदगी में बस तन्हाई ही छाई, धोखे की ऐसी मार पड़ी हमें, कि अब किसी से भी चाहत करने में डर समाई.. !!
तेरी बेवफाई ने ये एहसास करा दिया, कि प्यार में सिर्फ दर्द और धोखा मिलता है, अब किसी पर भरोसा करने का सवाल ही नहीं, क्योंकि दिल को बस ग़म का फल मिलता है.. !!
बेवफ़ा हो तो ऐसा कि यक़ीन भी मिट जाए, वो आँखों में देखकर भी दिल से दूर हो जाए, प्यार में धोखे की यही हक़ीक़त है, कि मुस्कुराते हुए भी इंसान हमेशा चुप हो जाए.. !!
bewafa shayari girlfriend and boyfriend hindi mein
दिल ने जिसे बेइंतेहा चाहा था, उसने ही दिल को छल से तोड़ दिया, अब मोहब्बत की गलियों से दूर हूँ, क्योंकि उसने हर रिश्ता झूठा साबित कर दिया.. !!
किसी के झूठे वादों पर भरोसा किया था, उसी के हाथों दिल का सौंपा किया था, अब वही बेवफ़ा बनकर छोड़ गया, जिसने कभी मोहब्बत का इकरार किया था.. !!
तुझसे मोहब्बत की थी, ये मेरी सबसे बड़ी भूल थी, तुझसे वफ़ा की उम्मीद की थी, ये मेरी चाहत की अधूरी धूल थी.. !!
दिल में दर्द का तूफान छुपाए बैठे हैं, उसकी बेवफाई का ख़ंजर उठाए बैठे हैं, अब हमें मोहब्बत से डर लगने लगा है, क्योंकि धोखे का ज़ख्म दिल में दबाए बैठे हैं.. !!
कभी उसकी मुस्कान ही जान थी मेरी, आज उसकी यादें ही क़ैद बन गई, जिसपे भरोसा किया हमने, वही बेवफ़ा मेरी रूह से जुदा हो गई.. !!
आशा करता हु दोस्तों आपको बेवफा शायरी दिल टूटने वाली पसंद आयी होगी और आपने अपने दोस्तों के साथ भी share कर लिया होगा।
ऐसे ही बहेतरीन shayari और story पाने के लिए हमें follow करे और हमें comment करके आप बता सकते है। और अपनी shayari और स्टोरी भी भेज सकते है।