क्या आप जानते है Sandeep Maheshwari को कैसे मिली सफलता ?

जी हाँ आज का टॉपिक यही है आप जान जाओगे की कैसे संघर्ष करके इस मुकाम तक पहुंचे है, संदीप माहेश्वरी। 

संदीप माहेश्वरी का जन्म 28 september 1980 में दिल्ली शहर में हुआ था, जब परिवार में आर्थिक संकट आया तो काफी परेशान हुआ करते थे।

इसी कारण अपनी शिक्षा को बिच में ही छोड़ दिया था, सन 2000 में फोटोग्राफी करने लगे और साथ में दोस्तों के एक छोटा सा व्यवसाय भी शुरू कर दिया।

लेकिन इस व्यवसाय में असफल रहे, लेकिन हार नहीं मानते हुए फोटोग्राफी में  World Record बना लिया और सफलता प्राप्त कर ली। 

फिर संदीप माहेश्वरी ने एक webiste बनाई जिसका नाम ImagesBazaar रखा, और इस वेबसाइट में भी सक्सेस पा ली। 

इसी तरह संदीप माहेश्वरी ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और आगे बढ़ते रहे, साथ ही युवाओ को Motivate करते रहे। 

संदीप माहेश्वरी के बारे में इतना ही नहीं बहुत कुछ है जो आपको जानना चाहिए यहाँ सभी बातें नहीं बता सकते निचे Website का Link दिया है क्लिक करे। 

Click Here

UA-213630812-1