Gf या Bf हो तो जरूर पढ़े
आखिर में उस लड़की को क्यों मरना पड़ा ?
दोस्तों मैं एक अनाथ और बिना माँ बाप लड़की थी, जो एक अनाथालय में ही पली और बढ़ी थी। जिसने 10वीं के बाद से ही पढ़ाई के साथ-साथ ही Part Time (JOB) करनी भी शुरू कर दी थी।
मेरी पढ़ाई कुछ खास नहीं थी । मेरे जीवन में सिर्फ तन्हाई और दर्द था।
काफी दोस्त भी बनाये थे, पर शायद कोई भी मेरे दर्द को मुझसे बेहतर महसूस नहीं कर सकता था।
मैं अपनी इस जिंदगी में बहुत ज्यादा उलझी हुयी थी। मेरे दिल में न तो किसी के लिए प्यार था और न ही किसी का इंतज़ार था। पर वक्त की मनमानी थी।
मैं 18 साल की हो गई और आगे की पढ़ाई के लिए मुझे दूसरे शहर में जाना पड़ा और मैंने पार्ट-टाइम जॉब भी शुरू की थी । सप्ताह में छह दिन क्लासेस और ऑफिस में बीत जाते थे|
एक दिन, जिंदगी ने जीवन में एक नई मोड़ ली। मेरे घर के पड़ोस में एक नया पड़ोसी आया। आरंभ में, मैंने उसे ध्यान से नहीं देखा, लेकिन फिर धीरे-धीरे उसपे ध्यान देना शुरू कर दिया।
धीरे-धीरे, हमारी बातों का सिलसिला शुरू होने लग गया। उसने मुझसे मेरा Phone Number बड़ी चालाकी से मांग लिया और फिर मुझसे फोन पर बात करने की अनुमति मांग ली।
पहली बार मैंने अपने दिल का हाल उसे बोला "मैं तुमसे प्यार करने लगी हूँ" बोल दिया, और उसका चेहरा उस समय देखने लायक था। और वह इस बात को सुनकर काफी उत्सुक भी होने लग गया था।
हम अब बाइक पर घूमने जाते लेकिन कहते हैं न कि प्यार अंधा होता है। और मैं उसके प्यार में अंधी हो चुकी थी। मैंने पहली बार उसे Kiss किया, और मैं अंदर से उस समय बहुत ही खुश हुयी।
क दिन वह मुझे बाइक पर बैठाकर शहर से काफी दूर ले गया और मुझे वह जबरदस्ती एक होटल में ले गया।
और फिर उस दिन, ऐसी घटना घट गयी की
आखिर में उस लड़की को मरना पड़ा ऐसा क्या हुवा उसके साथ आप पूरी कहानी निचे दिए Link पे Click करके पढ़ सकते है।
Read More.