जीवन में सफल कैसे बने ?

गर्मी की छुट्टियों में दादा जी के पास घूमने आया एक बालक। वह बालक उछलते-कूदते दादा जी के पास पहुँचा और बड़े गर्व से बोला, "दादा जी, जब मैं बड़ा हो जाऊंगा तो मैं एक सफल आदमी बनूँगा। 

क्या आप सफल होने के कुछ उपाय बता सकते हैं?
दादा जी ने हल्के से सिर हिलाया और बिना कुछ कहे बालक का हाथ पकड़ा और उसे नजदीकी पौधशाला ले गए। 

वहां पहुँचकर दादा जी ने दो छोटे-छोटे पौधे खरीदे और घर लौटे। घर वापस आकर उन्होंने एक पौधा बाहर रख दिया और दूसरा पौधा गमले में लगाकर घर के अंदर रख दिया।

अब आपको क्या लगता है ? इन दोनों पौधों में से कौन सा पौधा भविष्य में अधिक सफल होगा ? यह बात दादा जी ने लड़के से पूछा

और  लड़का कुछ समय तक सिर्फ सोचते रहा काफी देर बाद बोला, " जो घर के अंदर वाला पौधा है वह ज्यादा सफल होगा

क्योंकि वह हर खतरे से सुरक्षित है, जबकि बाहर वाले पौधे को तेज धूप,आंधी-तूफान और जानवरों से भी खतरा  होता है ।

दादा जी बोले, "चलो देखते हैं आगे क्या होता है," और वह अखबार उठाकर पढ़ने लगे। दादा जी ने दोनों पौधों पर ध्यान देना जारी रखा और समय बीतता गया।

कहानी को आगे पूरा पढ़ने के लिए निचे लिंक दिया है उसपे क्लिक करके आप पूरा पढ़ सकते है 

Read continue..